Cg District Court Balod Bharti 2024:जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद में निकली नयी भर्ती

Cg District Court Balod Bharti 2024:जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद में निकली नयी भर्ती

विषय:
कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बालोद की स्थापना हेतु वाहन चालक के रिक्त पदों की सीधी भर्ती से पूर्ति हेतु, भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

 

विभाग का नाम

  • जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद
  • District Court Balod

पदों के नाम 

  • Driver (वाहन चालक)

पदों की संख्या 

  • पदों की कुल संख्‍या 02 पद

पदों के लिए योग्यता 
  • 8th Pass/ Valid Driving Licence

पदों के लिए वेतनमान 

  • ₹ 19500-62000

उम्र सीमा 

  • 18 से 40 वर्ष के बीच

आवेदन की अंतिम तिथि 

  • दिनांक 29/11/2024 तक आवेदन करें 
  • आवेदन पत्र, विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुये आवेदन पत्र बंद लिफाफे में जिस पर वह आवेदित पद वाहन चालक पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो। प्रेषित किया जाने वाला आवेदन पत्र, कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बालोद, जिला बालोद [छ०ग०) के पता पर प्रेषित किया जावे। केवल वह आवेदन पत्र ही स्वीकार किये जाएंगे, जो कि स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित किये गये हों और इस कार्यालय को दिनांक 07.12.2024 की संध्या 05.00 बजे तक प्राप्त हो गये हों। इसके अलावा अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त हुए आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। दिनांक 07.12.2024 की संध्या 5.00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा।

Cg District Court Balod Bharti 2024:जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद में निकली नयी भर्ती 

आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले विभाग के वेबसाइट balod.dcourts.gov.in पर जायें।
  • मेनु बार में भर्ती या कैरियर सैक्‍शन का चयन करें।
  • जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाऊनलोड करें।
  • सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्‍य होने पर ही आवेदन करें।
  • Offline आवेदन में मांगी गयी समस्‍त वांछित जानकारी भरें।
  • चाही गयी आवश्‍यक दस्‍तावेज, हस्‍ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड/संलग्न करें।
  • निर्देशानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करें।
  • आवेदन फार्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
  • अंतिम रूप से अवलोकन के पश्‍चात आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें।
  • अब आप भविष्‍य की प्रतिक्रिया हेतु आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।

महत्वपूर्ण लिंक्स 

Cg District Court Balod Bharti 2024:जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद में निकली नयी भर्ती

Post a Comment

Previous Post Next Post