भारतीय दो पहिया वाहन निर्माता TVS Motors द्वारा हाल ही में 125 सीसी की TVS Raider 125 का नया मोडेल लॉन्च किया गया है | कंपनी द्वारा इस बाइक में दी गई नई तकनीक व बाइक की ऑन रोड कीमत के साथ साथ Tvs Raider 125 के Mileage व Tvs Raider 125 Color के बारे में इस आर्टिकल में बात करेंगे |
Tvs Raider 125 iGO नई तकनीक
TVS Motors द्वारा Tvs Raider 125 को नई तकनीक के साथ लॉन्च किया गया है जिसका नाम iGO तकनीक है, इसकी मदद से बाइक राइडर को iGO असिस्ट द्वारा बूस्ट मोड के साथ मात्र 5.8 सेकंड में 0 से 60 km/hr की रफ्तार को हासिल करने में योग्य बनाता है | इसके साथ ही Tvs Raider 125 की Mileage में 10 प्रतिसत का सुधार देखने को हुआ है |
Tvs Raider 125 Mileage: टीवी रेडर 125 2024 का माइलेज कितना है ?
टीवीएस मोटर्स के कम्यूटर बिजनेस हेड अनिरुद्ध हलधर ने कहा कि टीवीएस रेडर अब और भी ज़्यादा बेहतर हो गई है। सेगमेंट में पहली बार बूस्ट मोड अतिरिक्त 0.55 न्यूटन मीटर का टॉर्क और ईंधन दक्षता में 10 फीसदी का सुधार देता है|टीवीएस रेडर 125 की ARAI माइलेज 56 किमी प्रति लीटर है। Tvs Motors के अनुसार, रेडर 125 का औसत 56 किमी प्रति लीटर है।
Tvs Raider 125 Color: टीवी रेडर 125 2024 में colours Options
TVS Motors द्वारा Tvs Raider 125 को 12 colour options के साथ लॉन्च किया गया है,जो सबको बहुत ही पसंद आएंगे तो चलिए जानते है tvs raider 125 color option के बारे में Blazing Blue, Fiery Yellow, Striking Red, Wicked Black, Fiery Yellow (SXC), Wicked Black (SXC), Striking Red (Single Seat), Black Panther, Iron Man, Wicked Black (Single Seat), Forza Blue, Nardo Grey.
TVS Raider 125 Engine
टीवीएस के द्वारा Raider 125 के नए वेरिएंट में 124.8 सीसी की क्षमता का एयर और ऑयल कूल्ड 3V इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 8.37 किलोवाट की पावर ( TVS Raider 125 Performance) मिलती है। इसमें 5स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और इसके साथ ही 17 इंच के टायर भी मिलते हैं।
TVS Raider 125 Price
Tvs Raider 125 के नए वेरिएन्ट Tvs Raider 125 iGO को TVS Motors कंपनी द्वारा 98389 रुपये की एक्स शोरूम प्राइस के साथ लॉन्च लिया गया है | Tvs Raider 125 2024 का मुकाबला बाइक बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई Bajaj Pulsar N125, Hero Xtreme 125, Honda Shine 125, SP125 जैसी ही और अन्य बाइकों के साथ है|
Tags:
Bike