staff nurse lab technician and pharmacist job : छत्तीसगढ़ में स्टाफ नर्स लैब टेक्नीशियन एवं फार्मासिस्ट की भर्ती
विषय: जिला खनिज संस्थान न्यास निधि (डी.एम.एफ.) मद से स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत संचालित स्वास्थ्य संस्थाओं-जिला चिकित्सालय / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए रिक्त पदों की पूर्ति हेतु स्थानीय व्यवस्था के तहत् अति आवश्यक पदों पर डी.एम.एफ. मद के अन्तर्गत मानदेय पर नियुक्ति किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिये अभ्यर्थी रजिस्ट्री/स्पीड पोस्ट से डाक के माध्यम से विज्ञापन प्रकाशन दिनॉक/10/2024 से दिनांक 07/11/2024 तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सुकमा के पते पर आवेदन कर सकते है। रिक्त पदों का निर्धारित अर्हताकारी योग्यता एवं अन्य विवरण निम्नानुसार है :-
विभाग का नाम
- कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला - सुकमा (छ०ग०) Fax no-07864-284278 E.Mail ID cmho.sukma@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
- स्टॉफ नर्स
- लैब टेक्निशियन
- फार्मासिस्ट ग्रेड 02
रिक्त पदों की संख्या
- कुल पदों की संख्या - 17 पद
योग्यता
- स्टाफ नर्स - GNM Vs BSc Nursing
- लैब टेक्नीशियन - 12th pass +D.MLT
- फार्मासिस्ट - 12th +D.Pharma/B.Pharma
वेतनमान
- 15 हजार रूपये तक
उम्र सीमा
- 45 वर्ष तक
आवेदन की अंतिम तिथि
- दिनांक 07/11/2024 तक आवेदन करें
आवेदन कैसे करें
- दिनांक 07/11/2024 तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सुकमा के पते पर आवेदन कर सकते है।
- आवेदन पत्र समस्त दस्तावेज संलग्न कर रजिस्ट्री डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से (कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कलेक्टर केम्पस के अन्दर, कुम्हाररास, जिला सुकमा छ०ग० पिन कोड-494111) के पते पर भेज सकते है।
आवेदन शुल्क
- अनारक्षित -
- अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
- अनुसूचित जाति - 00
- अनुसूचित जनजाति - 00
- महिला - 00
- दिव्यांग - 00
- ईडब्ल्यूएस - 00
- भूतपूर्व सैनिक - 00
staff nurse lab technician and pharmacist job
नियम एवं शर्तें
- एक या एक से अधिक पदों हेतु इच्छुक उम्मीदवार को प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन करें
चयन प्रक्रिया
- मेरिट सूची में समान अंक होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरिष्ठता का निर्धारण किया जाएगा।
महत्वपूर्ण लिंक्स
- विभागीय पीडीएफ लिंक
- WhatsApp group
staff nurse lab technician and pharmacist job : छत्तीसगढ़ में स्टाफ नर्स लैब टेक्नीशियन एवं फार्मासिस्ट की भर्ती
Tags:
Education