Realme Gt 7 Pro Price & Launch Date In India : 120 W पावरफूल चार्जिंग, 6500 mah बैटरी वाला फोन हुआ लॉन्च जाने क्या है किमत

Realme Gt 7 Pro
Realme Gt 7 Pro 5G

Realme Gt 7 Pro 5G

बहुत इंतिज़ार के बाद आखिर रियलमी का दमदार फोन Realme Gt 7 Pro चाइना के स्मार्टफोन बाजार मे लॉन्च हो गया है | बात करे इस फोन के बारे में तो कंपनी ने Realme Gt 7 Pro को क्वालकॉम के एकदम नए व पावरफूल स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है, साथ ही फोन में 6500 MAH की दमदार बैटरी व 120 W की चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलता है |

Realme Gt 7 Pro में 16 GB तक रैम सपोर्ट भी दिया गया है, साथ ही फोन को IP68 व IP69 की रेटिंग मिली हुई है |

Realme Gt 7 Pro specification & Features

Realme Gt 7 Pro Display : स्मार्टफोन में 6.78 इंच की 2k Eco2 Sky डिस्प्ले मिलती है, जो 6000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस  को सपोर्ट करती है| साथ ही डिस्प्ले में 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट व 2600 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट दखने को मिलता है |


Realme Gt 7 Pro Processor & Ram : Realme Gt 7 Pro स्मार्टफोन में  पावरफूल परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Soc लगाया गया है |प्रोसेसर को 16 GB LPDDR5X रैम और 1टीबी तक UFS 4.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह रियलमी यूआई 6.0 जीरो बेस्ड एंड्रॉइड 14 पर रन करता है।


Realme Gt 7 Pro Camera : 
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमें 50MP सोनी IMX906 प्राइमरी सेंसर, 8MP वाइड एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। यह 120x डिजिटल जूम को भी सपोर्ट करता है। इसमें अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड दिया गया है जिसकी मदद से  पानी में भी फोटो क्लिक करने की परमिशन मिलता  है। स्मार्टफोन में  कुछ एआई की खूबियां भी देखने को मिलती  हैं। 


Realme Gt 7 Pro Battery & Charging : स्मार्टफोन को  पावर देने के  लिए 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,500mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और टाइप-सी-पोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

Realme Gt 7 Pro Price In India

Realme GT7 Pro को चीन में तीन कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है, स्टार ट्रेल टाइटेनियम, लाइट डोमेन व्हाइट और मार्स एक्सप्लोरेशन एडिशन। इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 3599 युआन (42,559 रुपये लगभग) है। इसका टॉप एंड मॉडल 16GB+1TB 4799 युआन (लगभग 56,776 रुपये) में आया है। इसमें 16GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 512GB वेरिएंट भी लॉन्च हुए हैं।

Realme Gt 7 Pro launch Date In India

यह दमदार स्मार्टफोन इन्ही सब खूबियों के साथ भारत में भी आने वाली है, कंपनी ने इसकी इंडिया मे लॉन्च डेट 26 नवंबर रखी है |

Post a Comment

Previous Post Next Post