Directorate Of Sports And Youth Welfare Chhattisgarh Samvida Vacancy :छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी भर्ती
विषय:
छ.ग. शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मंत्रालय के ज्ञापन क्रमांक एफ-1-20/2024/ नौ दिनांक 10.10.2024 के निर्देश एवं प्रावधान के परिपालन में संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधीनस्थ राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर के रिक्त तृतीय श्रेणी अंतर्गत वार्डन (पुरुष) 01 पद, वार्डन (महिला) 01 पद, स्टोरकीपर 01 पद, सहायक ग्रेड-03 के 01 पद एवं चतुर्थ श्रेणी अंतर्गत भृत्य के 02 पद पर एवं मैदानी कार्यालयों के लिए भृत्य के 10 पदों पर संविदा भर्ती नियम 2012 के तहत 01 वर्ष के लिए, संविदा भर्ती की जानी है।
विभाग का नाम
- छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय
- Chhattisgarh Sports Department
पदों के नाम
- Warden (Male and Female)
- Store Keeper
- Assistant Grade-III
- Peon
पदों के लिए योग्यता
- 5th/ 8th/ 12th/ Graduate / Diploma
पदों की संख्या
- पदों की संख्या 16 कुल पद
पदों के लिए वेतनमान
- ₹ 14400-35165
उम्र सीमा
- 18 से 40 वर्ष के बीच
आवेदन की अंतिम तिथि
- दिनांक 29/11/2024 तक आवेदन करें
- जिसके लिए छ.ग. के स्थानीय निवासी पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 29.11.2024 को सायं 5:00 बजे तक संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर में केवल रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे। दर्शित पद की संविदा आधार पर नियुक्ति नियत चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाना है।
Directorate Of Sports And Youth Welfare Chhattisgarh Samvida Vacancy :छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी भर्ती
आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले विभाग के वेबसाइट sportsyw.cg.gov.in पर जायें।
- मेनु बार में भर्ती या कैरियर सैक्शन का चयन करें।
- छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाऊनलोड करें।
- सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्य होने पर ही आवेदन करें।
- Offline आवेदन में मांगी गयी समस्त वांछित जानकारी भरें।
- चाही गयी आवश्यक दस्तावेज, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड/संलग्न करें।
- निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन फार्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
- अंतिम रूप से अवलोकन के पश्चात आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें।
- अब आप भविष्य की प्रतिक्रिया हेतु आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।
महत्वपूर्ण लिंक्स
Directorate Of Sports And Youth Welfare Chhattisgarh Samvida Vacancy :छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी भर्ती
Tags:
Education