chhattisgarh abkari vibhag JOB : छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग में भर्ती
छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिकर कर (आबकारी) विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर का पत्र क्रमांक एफ 6-41/2023 / वा०क० (आब) / पाँच, नवा रायपुर दिनांक 17.09.2024 के संदर्भ में आबकारी विभाग के लिये स्वीकृत केमिस्ट के 01 रिक्त पद की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से दिनांक 29.11.2024 को सांय 05:00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र भरने के पूर्व आवेदक स्वयं सुनिश्चित कर लें कि वे नियुक्ति हेतु निर्धारित अर्हता तथा अन्य शर्तों के अनुसार पात्रता रखते हैं :-
विभाग का नाम
- कार्यालय आबकारी आयुक्त, छत्तीसगढ़, रायपुर नॉर्थ ब्लॉक सेक्टर-19, वाणिज्यिक कर विभाग, जी.एस.टी. भवन प्रथम तल, अटल नगर नवा रायपुर, जिला-रायपुर (छ.ग.)
रिक्त पदों के नाम
- केमिस्ट
योग्यता
- एम.एस.सी. रसायन शास्त्र (एनालिटिकल एक विषय के रूप में) प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण होना चाहिए।
रिक्त पदों की संख्या
- कुल पदों की संख्या - 1 पद
वेतनमान
- 9300-34800 + ग्रेड पे 4300 (वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अनुसार लेबल-9)
उम्र सीमा
- 45 वर्ष तक
आवेदन की अंतिम तिथि
- दिनांक 29.11.2024 तक आवेदन करें
आवेदन कैसे करें
- आवेदन पत्र का प्रारूप एवं नियम व शर्तें आबकारी विभाग की वेबसाइट www.excise.cg.nic.in से प्राप्त किया जा सकता है।
आवेदन शुल्क
- अनारक्षित -
- अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
- अनुसूचित जाति - 00
- अनुसूचित जनजाति - 00
- महिला - 00
- दिव्यांग - 00
- ईडब्ल्यूएस - 00
- भूतपूर्व सैनिक - 00
chhattisgarh abkari vibhag recruitment 2024
महत्वपूर्ण लिंक्स
chhattisgarh abkari vibhag JOB : छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग में भर्ती
Tags:
Education